तेजस्वी यादव डॉक्टरों को जोड़ेंगे RJD से, जगदानंद सिंह ने भी की ये अपील

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने डाक्टरों से अपील की है कि वे सामाजिक और राजनीति मंच बनाकर आरजेडी के साथ जुड़ें और पार्टी की सदस्यता लें। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आरजेडी को समाज का सच्चा हितैषी एवं सच्चे प्रतिबिंब के रूप में सिद्ध करना चाहते हैं। वे प्रत्येक वर्ग-व्यवसाय से जुड़े लोगों को आरजेडी का हिस्सा बनाना चाहते हैं। इसी उद्देश्य से रविवार को डाक्टरों के साथ संवाद कार्यक्रम रखा है।

जगदानंद ने कहा कि लोगों को कोरोना काल की मुश्किलों की याद दिलाई और कहा कि महंगी दवा, भूमि पर लेटे मरीज, परेशान स्वजन, तड़प कर मरते बच्चे, आक्सीजन और दवाओं की कमी, बिहार के अस्पतालों की ऐसी ही छवि थी। यह उस राज्य की कहानी है, जहां की सरकार 16 वर्षों से सुशासन का राग अलाप रही है।

जगदानंद ने कहा कि बिहार के स्वास्थ्य विभाग की समस्याएं हजार हैं, जो आम नागरिकों को प्रभावित करती हैं। इसीलिए संवेदनशील राजनेता के रूप में डाक्टरों एवं मरीजों की समस्याओं को समझने के लिए तेजस्वी ने डाक्टरों के साथ भेंटवार्ता तय की है।

आरजेडी का मकसद है कि स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाए। निजी अस्पतालों को किस प्रकार गरीबों की पहुंच में लाया जाए। दवाओं और स्वास्थ्य सेवाओं के मूल्य को किस प्रकार कम किया जाए। सरकार को किस तरह गंभीर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान डाक्टर भी अपने विचार रख पाएंगे।

Share This Article