सिटी पोस्ट लाइव: आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान पहुंचे जहां, वे महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नजर आये. वहीं, इस दौरान सीएम के साथ राज्यपाल फागू चौहान, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी समेत अन्य नेता बड़े नेता मौजूद थे. बता दें कि, आज केवल महात्मा गांधी ही नहीं बल्कि लाल बहादुर शास्त्री जी का भी जन्मदिन है.
इस दौरान तमाम नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विटर के जरिये महात्मा गांधी की जयंती पर लिखा कि, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन”. वहीं, लाल बहादुर शास्त्री को लेकर लिखा कि, “भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन एवं श्रद्धांजलि”. इस दौरान सीएम नीतीश मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने इस दौरान कहा कि, महात्मा गांधी के विचारों को ना सिर्फ मानकर आगे चलना है बल्कि नयी पीढ़ी तक उनके विचारों को पहुंचना है.
कहा कि, महात्मा गांधी के विचारों को आगे बढ़ाने से से ही देश और दुनिया आगे बढ़ेगी और सभी लोगों में प्रेम और सद्भावना बना रहेगा. बता दें कि, आज गांधी जयंती के नौके पर मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही इस बार एक दिन में 40 लाख लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है. इसे लेकर आज सुबह से ही कई टीका केन्द्रों पर भीड़ देखी जा रही है. लोग सुबह से ही टीका के लिए पहुंच रहे हैं.