गांधी जयंती पर मेगा वैक्सीनेशन अभियान का आगाज, 1 दिन में 40 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार ने आज से मेगा  वैक्सीनेशन अभियान की शुरुवात कर दी है.मेगा वैक्सिनेशन ड्राइव के तहत इस बार 15 हजार से अधिक टीकाकरण केंद्रों का संचालन किया जा रहा है. पिछले टीकाकरण महाअभियान के तहत 14,500 टीकाकरण केंद्रों का संचालन किया गया था, जबकि सामान्य दिनों में तीन हजार से छह हजार टीकाकरण केंद्रों का संचालन किया जाता है.स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गांधी जयंती के अवसर पर राज्य भर में मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. बिहार सरकार की ओर से एक दिन में 40 लाख लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर सभी जिलों में विशेष तैयारियां की गई हैं.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पिछली बार से अधिक लोगों को टीका देने की तैयारी की गई है. पिछले टीकाकरण महाअभियान के तहत 17 सितंबर को राज्य में अधिकतम 33 लाख व्यक्तियों को कोरोना टीका लगाया गया था.स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मेगा वैक्सिनेशन ड्राइव के तहत इस बार 15 हजार से अधिक टीकाकरण केंद्रों का संचालन किया जा रहा है. पिछले टीकाकरण महाअभियान के तहत 14,500 टीकाकरण केंद्रों का संचालन किया गया था, जबकि सामान्य दिनों में तीन हजार से छह हजार टीकाकरण केंद्रों का संचालन किया जाता है. इसको लेकर पटना में भी सभी तैयारियां पूरी तैयारी है.

शुक्रवार को पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद बताया कि पटना में 820 सेशन साइट पर  वैक्सीनेशन कैम्प लगेगा.  इसके तहत ड़ीएम ने बताया कि 820 एएनएम, 820 डाटा ऑपरेटर के अलावा शिक्षक, आशा, सेविका जीविका दीदी प्रतिनियुक्त रहेंगी. उन्होंने 100 प्रतिशत लोगों को टीका देने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लोगों में दहशत है.

Share This Article