पंचायत चुनाव के बीच करोड़ों की विदेशी शराब ज़ब्त, गिरफ्तार किये गए 6 तस्कर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना के शिवनगर गांव स्थित एक चिमनी परिसर के समीप से एक ट्रक पर लदे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई है. साथ में छह तस्कर भी गिरफ्तार किये गये हैं. इस दौरान रेकी करने व ट्रक को अनलोड करने में जुटे एक अल्टो कार व एक पिकअप वैन भी जब्त किया गया है. पकड़े गये शराब में इम्पेरियम ब्लू व मैक्डरोल सहित अन्य शराब भी शामिल है. पकड़े गये तस्कर की पहचान पंजाब भटिंडा के जस्सा सिंह, जकसीर सिंह, बेनीपट्टी थाना के माधोपुर के राकेश सहनी, दरभंगा धनकौल के योगेंद्र कमति, बेनीपट्टी के अग्रोपट्टी के सूर्यनारायण महतो और बेनीपट्टी थाना के ही विशनपुर गांव निवासी रजनीश कुमार सिंह के रुप में की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, शराब किसी दूसरे प्रदेश से लाया गया था और उक्त चिमनी के समीप ट्रक को खड़ाकर बुधवार की रात में पिकअप वैन के जरिये अनलोग किया जा रहा था. जहां बेनीपट्टी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली तो एसएचओ अरविंद कुमार, एसआइ मृत्युंजय कुमार, बलवंत कुमार, एएसआइ संजीत कुमार व पीएसआइ सूरज कुमार सहित पूरी टीम एक साथ पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दी. जहां कुछ तस्कर भाग निकले और कुछ तस्कर पकड़े गये. सूत्रों की माने तो, ट्रक पर करीब 220 कार्टन शराब लदे थे, जिसमें छापेमारी के दौरान 70 कार्टन शराब बरामद किया और शेष शराब को अनलोड किया जा चुका था.

जिसे गुरुवार की सुबह मकिया विशनपुर स्थित इंदिरा आवास योजना के अधूरे पड़े घर में संग्रह करके रखा गया था उसे बरामद कर लिया गया. शेष अनलोड किये गये शराब की बारामदगी के लिये छापेमारी जारी है. फिलहाल, पुलिस ने छापेमारी का हवाला देते हुए एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि अभी छापेमारी की कार्रवाई पूरी नहीं हुई है. अनलोड हुए शराब बरामद करने का प्रयास जारी है. कुछ और शराब बरामद होने और तस्करों की गिरफ्तारी की संभावना प्रबल है. छापेमारी पूरी होते ही वरीय पुलिस अधिकारी द्वारा विस्तृत जानकारी पत्रकारों की दी जायेगी.

मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट

Share This Article