सिटी पोस्ट लाइव : कई राजनीतिक दलों को आजमाने के बाद एकबार फिर से पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने नई पार्टी बना ली है. नागमणि से अपनी पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज दल रखा है.नागमणि ने कहा कि वो बिहार में कोइरी को और झारखंड में मुसलमान को मुख्यमंत्री बनाएंगे. 5 उपमुख्यमंत्री होंगे. उनके अनुसार नई पार्टी बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और दिल्ली के लोगों की डिमांड पर बनी है. उन्होंने इन राज्यों के सरकारों के कामकाज की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी पार्टी नया विकल्प है.
नागमणि ने कहा कि उनकी पार्टी समाज के हर तबके को उसका राजनीतिक हक़ दिलायेगी. उनकी सरकार बनी तो 5 उप मुख्यमंत्रियों में मुसलमान, दलित, अति पिछड़ा, सवर्ण तथा यादव जाति के लोग होंगे. पार्टी बनाने के निर्णय के बारे में उन्होंने कहा कि सामान विचारधारा वाले सभी लोगों के साथ बैठक के बाद उन्होंने पार्टी बनाने का फैसला लिया है. पार्टी का गठन अब हो चूका है.इसके राष्ट्रिय अध्यक्ष नागमणि हैं. इश्तयाक अहमद बिहार, मुमताज अली झारखंड व राकेश मौर्या उत्तरप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गये हैं. मनोरंजन कुशवाहा बिहार के प्रधान महासचिव हुए। नागमणि ने बाकी पदाधिकारियों के नामों का भी ऐलान किया.