सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों में पंचायत चुनाव जारी है. इसे लेकर जिलों में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. लेकिन, इस बीच चक्रवात गुलाब का कहर भी जारी है. सूबे के लगभग सभी जिलों में गुलाब चक्रवात का कहर जारी है. वहीं, आज सुबह से ही राज्यों के जिलों में बादल छाए हैं. साथ ही तेज हवाएं भी चल रही है. लेकिन, इस बीच प्रत्याशियों का का मनोबल भी कायम है. इस तरह के मौसम में भी वे नामांकन के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच शेखपुरा जिले से खबर सामने आ रही है.
जहां, गुलाब (चक्रवात) भारी बारिश के दौरान आठ पंचायतों के प्रत्याशियों का नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. एक तरफ़ जिला प्रशासन द्वारा दावे किये जा रहे हैं कि सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त है. वहीं, शेखपुरा सदर ब्लॉक में आज मुखिया पंचायत समिति सदस्य के साथ कई सीटों पर प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन करवाया जा रहा है. इस बीच कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है.
वहीं, आचार संहिता उल्लंघन करते हुए नारेबाजी के साथ प्रत्याशी नामांकन के लिए सदर ब्लॉक में आ रहे है. अब तक आठ पंचायतों के विभिन्न पद पर कुछ ही प्रत्याशियों का नामांकन हो सका है. बताते चलें कि, गुलाब चक्रवात के असर के कारण नामांकन प्रक्रिया शुरु तो है लेकिन बारिश के कारण काफी समस्याएं भी देखने को मिल रही है. नामांकन करानेवाले प्रत्याशियों पर आस लगाकर फूल विक्रेताओं ने भी ब्लॉक परिसर में दुकान सजा लिया है लेकिन, खरीदार की कमी के कारण बिक्री कम होने की बात कही गयी है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट