सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत में इन दिनों विधानसभा उपचुनाव को लेकर गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. पार्टियों के बीच तनातनी बनी हुई है. इस बीच लोजपा में भी काफी हलचल मची हुई है. चिराग गुट और पारस गुट दोनों आमने-सामने आ गए हैं. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि, आचार संहिता के उल्लंघन के मसले को लेकर सांसद प्रिंस राज के खिलाफ चिराग गुट चुनाव आयोग पहुंच गया है.
बता दें कि, निर्वाचन आयोग द्वारा 30 अक्टूबर को चुनाव को घोषणा कर दी गयी है. वहीं, मुंगेर के तारापुर और दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में वोट डाले जायेंगे. जिसका रिजल्ट 2 नवंबर को आएगा. इस बीच उपचुनाव की किसी घोषणा के बाद सांसद प्रिंस राज (पारस गुट) ने विकास कार्य के लिए जिला योजना पदाधिकारी दरभंगा को पत्र लिखकर विभिन्न कार्यों के लिए अवगत कराया है. जिसका अब चिराग पासवान गुट ने विरोध किया है.
इतना ही नहीं चिराग पासवान के गुट ने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग भी की है. चिराग गुट का कहना है कि, अपने संसदीय क्षेत्र के जिला नियोजन पदाधिकारी दरभंगा को पत्र लिखकर विभिन्न प्रखंडों में योजना की अनुशंसा करना गलत है. उपचुनाव की तिथि घोषित होने से पहले ही उन्हें यह काम करना चाहिए था. इस वक़्त यह काम करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करना है. अब इस मसले पर चिराग गुट ने कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.