बिहार की डिप्टी CM दिल्ली दौरे पर, PM और गृहमंत्री से मुलाकात कर किसानों के लिए मांगी विशेष सहायता 

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने पीएमओ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है।वहीं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी वे मिली हैं। इस दौरान दोनों नेताओं से उन्होंने किसानों के लिए विशेष सहायता की भी मांग की है।

डिप्टी सीएम रेणु देवी ने बताया कि बिहार में बाढ़ के दौरान हम लोगों ने जो कामकाज किया है, उसकी जानकारी मैनें पीएम नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में दी है। उनसे विशेष सहायता भी मांगी है ताकि किसानों को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जा सके।

डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज की बालिकाओं के लिए 520 बेड का छात्रावास 12 जिलो में है और जो स्कूल हैं, वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने पर विस्तृत बातचीत हुई है। बालिकाओं के स्कूलों की संख्या बढ़ाई जाए और अन्य जिलों में भी स्कूल खोले जाए, इस पर भी मैंने बातचीत की है। केंद्र सरकार से इसको लेकर मैंने वित्तीय सहायता मांगी है।

रेणु देवी ने कहा कि केंद्र सरकार निरंतर बिहार सरकार की मदद कर रही है। केंद्र और बिहार दोनों जगह एनडीए की सरकार होने से बिहार को हर क्षेत्र में केंद्र से मदद मिलती रहती है। आज की बैठक में दोनों से हमने बिहार की मौजूदा विकास की जो स्थिति है, उसपर भी वार्ता की है। सभी मुद्दों पर मदद का आश्वासन भी मिला है।

Share This Article