सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अपराधियों के हौंसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. उन्हें पुलिस तक का खौफ नहीं रहा. जिसके कारण वे लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में खबर रोहतास जिले से सामने आ रही है जहां, वन विभाग की टीम पर हमले किये गए. दरअसल, पत्थर माफियाओं के द्वारा वन विभाग की टीम पर जबरदस्त हमला किया गया. जिसके बाद इस हमले में 3 वनकर्मी घायल हो गए हैं. वहीं, उनका इलाज अस्पताल में जारी है.
यह मामला जिले के जिला मुख्यालय सासाराम के मुफस्सिल थाना के कंचनपुर की है. दरअसल, पत्थरों के अवैध खनन को रोकने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी, जिसके बाद वन विभाग की टीम पर पत्थर माफियाओं द्वारा हमले किये गए. इस दौरान पत्थर माफियाओं ने मौके पर खूब उत्पात मचाया. इस दौरान माफियाओं ने वन विभाग की टीम की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया और लाठी-डंडों से भी मारपीट की गई.
खबर की माने तो, इस घटना में 4 लोगों को चोटें आई है. जिनमें पंकज कुमार गुप्ता, उत्तम कुमार, अशोक कुमार ड्राइवर तथा धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं. बता दें कि, रोहतास में पत्थर खनन पर पूर्णत रोक लगा दी गई है. लेकिन बावजूद इसके पत्थर माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से पत्थर का खनन करते हैं. जिसके लेकर टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी. फिलहाल, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. साथ ही घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.