सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. सुबह से ही बिहार के विभिन्न जिलों में वोट डाले जा रहे हैं. वहीं, आज कुल 34 जिलों में वोट डाले जायेंगे. इसी कड़ी में मधुबनी जिले में दो ही प्रखंडों में चुनाव हो रही है. रहिका और पंडौल प्रखंड क्षेत्रों में मतदान जारी है. चुनाव आयोग और प्रशासन के तरफ़ चुस्त दुरुस्त व्यवस्था किया गया है.चप्पे चप्पे पर पुलिस फ़ोर्स की तैनाती कर दी गयी है. जिससे चुनावी माहौल पर कोई असर नहीं हो सकता है.
दोनों प्रखण्ड के बूथों पर पुलिस फ़ोर्स की इतनी मात्रा में तैनाती किया गया है कि परिंदा भी पड़ नही मार सकता है. इधर, दोनों प्रखंडों में करीब साढ़े तीन लाख मतदाता अपनी मतदान का प्रयोग करेंगे और प्रत्याशियों के भाग लिखेंगे. हालांकि, इधर पंचायत चुनाव की मतदान शांति रूप से चल रहा है. जिला प्रशासन के द्वारा रहिका और पंडौल प्रखंडों में 652 मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसमें दोनों प्रखंडों में 1408 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया है और साढ़े तीन लाख मतदाता अपना मत का प्रयोग करेंगे.
बता दें कि, पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान मतदान केन्द्र पर उम्मीदवारों के समर्थक हिंसक हो गए थे. उम्मीदवारों के समर्थक और पुलिस के बीच झड़प भी हुए थे. जिसको मद्देनजर रखते हुए, इस बार भी ऐसी कोई घटना ना हो, उसे लेकर सतर्कता बरती गयी है. साथ ही मतदान केन्द्रों पर कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने को लेकर भी दिशा-निर्देश किये गए हैं. वहीं, आज दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे जाएंगे.