सिटी पोस्ट लाइव : शराब एवं मारपीट के एक केस से आरोपियों के नाम हटाने के लिए रिश्वत लेते दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना के एसआई रामप्रवेश राम का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। एसआई पर आरोप है कि उन्होंने इस मामले में 10 हजार की रिश्वत मांगी। उसी की एक किश्त लेते हुए सामने से उनका वीडियो बना लिया गया। वीडियो के वायरल होने के बाद दरभंगा एसएसपी बाबूराम मामले की जांच के लिए बिरौल एसडीपीओ मनीष कुमार चौधरी को निर्देश दिया है। बिरौल एसडीपीओ ने जांच पूरी कर ली है और रिपोर्ट एसएसपी को भेजी जा रही है। हालांकि एसएसपी बाबूराम ने मंगलवार की शाम आरोपी एएसआई को निलंबित कर दिया।
दरअसल, इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति चौकी पर बैठे हुए दरोगा रामप्रवेश राम को कुछ रुपए देता है। दरोगा पैसे गिन कर हाथ में रखते हैं और बाकी पैसे की मांग करते हैं। सामने वाला व्यक्ति उनसे कुछ पैसे कम कर देने की गुजारिश करता है तो वे कहते हैं कि पैसा कम नहीं होगा। सामने वाला व्यक्ति जब कहता है कि आरोपी फिलहाल दिन में गांव में रहता है और रात में पुलिस की दबिश के डर से नानी के घर जाकर सोता है। वह दारोगा से पूछता है कि पैसे दे देने के बाद क्या केस का आरोपी गांव में रात में रह सकता है तो दारोगा जी कहते हैं कि हां लेकिन पहले 10 हज़ारे दे दो उसके बाद। दारोगा जी कहते हैं कि पैसे दे दोगे तो 2 लोगों का नाम केस में से हटा दिया जाएगा।
बिरौल एसडीपीओ ने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच की गई है और उन्हें रिपोर्ट सौंपी जा रही है। उन्होंने कहा कि दरभंगा पुलिस भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। वरीय अधिकारियों के आदेश पर इसका पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। उधर, रिपोर्ट मिलने के पहले ही मंगलवार की शाम एसएसपी बाबूराम ने आरोपी एएसआई को निलंबित कर दिया।