विधानसभा उपचुनाव को लेकर आया सियासी उबाल, राजद-कांग्रेस आये आमने सामने

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के तारापुर और कुशेश्वर  स्थान की 2 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव को घोषणा कर दी गयी है. वहीं, अब इसे लेकर हलचल शुरू हो गयी है. इस बीच खबर सामने आ रही है कि 2 सीटों के लिए उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में बवाल हो गया है. दरअसल, एक तरफ जहां राजद ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दिया है तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने एक सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने का दावा कर रही है. बता दें कि, 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं.

वहीं, इसे लेकर अब महागठबंधन के ही राजद और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान आरजेडी ने अपना एक उम्मीदवार उतारा था. वहीं दूसरे पर कांग्रेस के प्रत्याशी थे. अब इसी के तहत कांग्रेस कुशेश्वरस्थान सीट पर अपना प्रत्याशी उतारने का दावा कर रही है. इस मामले में राजद प्रवक्ता भाई बीरेंद्र का कहना है कि, उपचुनाव की अपनी अलग ही अहमियत है और ऐसे में उपचुनाव के लिए दोनों सीट से आरजेडी के उम्मीदवार खड़े होंगे.

वहीं, इस मामले में कांग्रेस के अजीत शर्मा का कहना है कि, कुशेश्वरस्थान सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी ही उतरेंगे. उन्होंने कहा कि गठबंधन धर्म यही कहता है कि कुशेश्वरस्थान सीट आरजेडी की बजाय कांग्रेस के पास होगी. वहीं, अब दोनों सीट के लिए उम्मीदवार को लेकर मुद्दा गरमाता जा रहा है. उधर, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, आरजेडी दोनों सीट जीतेगी. इधर आरजेडी दोनों सीट जीतेगी और उधर सीएम नीतीश कुमार राजभवन जाकर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपेंगे. यह 2 सीट जीतने के बाद हम लोग बहुमत आसानी से जुटा लेंगे.

Share This Article