बेगूसराय : भगवानपुर प्रखंड में मतदान की सारी तैयारी पूरी, पुलिस बल और पोलिंग पार्टी रवाना

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड में दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले में कल पहले चरण के मतदान की शुरुआत भगवानपुर प्रखंड से हो रही है। भगवानपुर प्रखंड में 15 पंचायत हैं जहां 15 मुखिया 15 सरपंच 21 पंचायत समिति सदस्य 213 वार्ड और दो जिला परिषद सीट के लिए मतदान होना है। भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में 216 मतदान केंद्रों पर 114373 मतदाता त्रिस्तरीय पंचायत में मतदान करेंगे।

आरबीएस कॉलेज से मतदान केंद्रों के लिए पुलिस बल और पोलिंग पार्टी को आज रवाना किया गया। इस मौके पर डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी अवकाश कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है ।हर मतदान केंद्र पर सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई है इसके साथ ही पेट्रोलिंग पार्टी, मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। जिला प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article