सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में शराब से जुड़े मामले थमने के नाम ही नहीं ले रहे हैं. इस बीच शेखपुरा जिले से खबर सामने आ रही है जहां, मुखिया समर्थक शराब पार्टी कर रहे थे. यह मामला जिले के हथियामा ओपी क्षेत्र के गवय गाव का है. वहीं, किसी तरह इसकी सूचना पुलिस को लग गई. इस बाबत हथियामा ओपी की पुलिस पूरे दल बल के साथ छापेमारी करने गवय पहुंच गए. लेकिन, तब मुखिया समर्थकों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.
जिसके बाद पुलिस खाली हाथ घटनास्थल से लौट गई. लेकिन, हथियामा थाना के थानाध्यक्ष अनिल सिंह से फ़ोन पर बात किया गया तो उन्होंने बताया है कि शराब पार्टी करने की सूचना पर छापेमारी करने गए थे लेकिन, वहां पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया गया. इस मामले में संज्ञान लेते हुए 25 नामजद व 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. इसी घटना के विरोध को लेकर दर्जन भर ग्रामीण शेखपुरा थाना पहुंचकर जमकर बवाल काटा.
इतना ही नहीं उन सभी ने कार्रवाई का मांग भी की. ग्रामीणों ने हथियामा थाना के थानाध्यक्ष अनिल सिंह पर जातिवाद के तहत फसाने का आरोप लगाया है. हालांकि, काफी समझाए बुझाए जाने के बाद ग्रामीण शेखपुरा टाउन थाना परिसर से वापस लौटे. हांलाकि, हथियामा ओपी के थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने ग्रामीणों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट