बच्चों की लड़ाई में बड़े कूदे, एक की मौत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: पचंबा थाना इलाके के सोमवार की देर रात कल्याणडीह में बच्चों की लड़ाई में बड़े कूद गये। देखते-देखते मामला मारपीट और चाकूबाजी में तब्दील हो गया। इसमें मनोज साहू (50) की मौत मौके पर ही हो गयी। इस घटना में किस्तो साहू (70) और उसकी बेटी प्रभा देवी गंभीर रूप से जख्मी हैं।

जानकारी के अनुसार मनोज साहू की पुत्री शीला देवी की बेटी और किस्तो साहू की बेटी प्रभा देवी की बेटी मुहल्ले के एक मंदिर में खेल रही थी। इसी दौरान दोनों बच्चियों के बीच लड़ाई होने लगी। दोनों का झगड़ा इतना बढ़ा कि उसमें दोनों के परिजन भी कूद पड़े। आपसी बहसबाजी मारपीट तक पहुंच गयी। दोनों तरफ से लाठी और चाकू चलने लगे।

 

इसी में चाकू लगने से मनोज साहू गंभीर रूप से जख्मी हुआ और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। जानकारी मिलने के बाद पचंबा थाना प्रभारी नीतीश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया।

TAGGED:
Share This Article