सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: बोकारो स्थित वेदांता इलेक्ट्रोस्टील में हुए हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार देर रात की है। मृतकों में मोहम्मद शाहनवाज (20), मोहम्मद ओसामा (18) और मोहम्मद सुल्तान (27) हैं। यह तीनों जमशेदपुर के बताए जा रहे हैं।
बताया जाता है कि वेदांता इलेक्ट्रोस्टील कंपनी के ब्लास्ट फर्नेस टू में देर रात एक हादसे में इन तीनों ठेका मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हुए हैं। तीनों मृतकों के शव को बोकारो जनरल अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया गया है।
जानकारी के अनुसार इस हादसे में इन तीनों मजदूरों की ऊंचाई से गिरने से मौत हुई है। यह मजदूर बीएफ-टू में काम कर रहे थे। इसी दौरान ऊंचाई से गिरने से इन तीनों मजदूरों की मौत हो गई। बंद बीएफ-टू को फिर से चालू करने के लिए मरम्मत का काम चल रहा है।