दूसरे दिन बिहटा एवं दुल्हीनबाज़ार प्रखंड में कुल 1059 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों पर किया नामांकन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण में होने वाले चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन राजधानी पटना के बिहटा एवं दुल्हीनबाज़ार प्रखंड में कुल 1059 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया। जिसमें खासकर काफी संख्या में महिलाएं उम्मीदवारों शामिल दिखी और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वही बिहटा प्रखण्ड मुख्यालय में दूसरे दिन कुल 594 लोगो विभिन्न पदों के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। जिसमे प्रखंड के सदिसोपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए दीक्षा प्रियदर्शी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल,पैनाल पंचायत से वर्तमान मुखिया रूबी देवी ने मुखिया पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया वही इसके अलावा नेउरा पंचायत से सरपंच पद के मो.शमीम उर्फ गुड्डू ने पर्चा दाखिल किया। हालांकि दूसरे दिन भी काफी संख्या में समर्थक और प्रत्याशी प्रखंड मुख्यालय में पहुंचे लेकिन पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के कारण भीड़ को नियंत्रण करते देखा गया।

दूसरी ओर नांमकन के दूसरे दिन दुल्हीनबाज़ार प्रखंड में कुल 14 पंचायत के लिए 465 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया, जिसमें खासकर काफी संख्या में महिलाएं नांमकन करने प्रखण्ड मुख्यालय में देखी गयी। वही दूसरे दिन प्रखंड के सेल्हौरी बैलोरी पंचायत से मुखिया पद के लिए रेखा कुमारी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। हालांकि दूसरे दिन भी काफी संख्या में समर्थक और प्रत्याशी प्रखंड मुख्यालय में पहुंचे लेकिन पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के कारण भीड़ को नियंत्रण करते देखा गया।वही इस संबंध में दुल्हीनबाज़ार के प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि चौथे चरण में प्रखंड में चुनाव होने वाले हैं जिसकी नामांकन शुरू हो चुका है वही नामंकन के दूसरे दिन कुल दिन कुल 465 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया जिसमें मुखिया में 33, पंचायत समिति सदस्य 35, ग्राम पंचायत सदस्य का 272, ग्राम कचहरी सरपंच 21, ग्राम कचहरी पंच 104 है

इस संबंध में बिहटा प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल आनंद ने कहा कि चौथे चरण में प्रखंड में चुनाव होने वाले हैं जिसकी नामांकन शुरू हो चुका है वही नामंकन के दूसरे दिन कुल दिन कुल 594 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया जिसमें महिला उम्मीदवार की संख्या 303 जबकि पुरुष की संख्या 291 है।वही इसके अलावा उन्होंने बताया कि दूसरे दिन मुखिया पद के लिए 52, पंचायत समिति सदस्य 50, ग्राम पंचायत सदस्य का 374, ग्राम कचहरी सरपंच 34, एवं ग्राम कचहरी पंच 84 है नामांकन के दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन संपन्न हुआ विधि व्यवस्था भी प्रशासन के तरफ से पूरे प्रखंड परिसर में लगा हुआ था।

पटना से निशांत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article