CPI दफ्तर से अपना बोरिया-बिस्तर समेत चुके हैं कन्हैया कुमार, कांग्रेस में जाने की तैयारी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आखिरकार सीपीआई नेता ,जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने पार्टी दफ्तर से बोरिया बिस्तर समेत लिया है. कन्हैया कुमार पार्टी सीपीआई दफ्तर (CPI Office) से AC (एयर कंडीशनर) निकाल ले गये. पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कन्हैया कुमार कांग्रेस का हाथ थामने से पहले पटना (Patna) के सीपीआई कार्यालय अजय भवन में अपने द्वारा लगाया AC निकाल कर ले गए हैं.

गौरतलब है कि आज से लगभग डेढ़ महीना पहले कन्हैया कुमार अपने चैंबर (कक्ष) से AC निकाल कर ले गए थे. उन्होंने AC ले जाने से पहले पार्टी कार्यालय में इसकी जानकारी दी थी. पार्टी नेताओं का कहना है कि यह (AC) उनका खुद से लगाया हुआ था, इसलिए साथ ले गए तो इसमें कोई हर्ज नहीं है. कन्हैया के AC निकाल कर ले जाने से उनके सीपीआई छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की बात को और बल मिलता है.

कन्हैया कुमार के कांग्रेस में जाने की कही जा रही बात पर सीपीआई के नेताओं ने इसकी जानकारी होने से इनकार किया है. हालांकि, पार्टी से कई महीनों से दूरी ने साफ कर दिया है कि कन्हैया ने अब अपना रास्ता अलग कर लिया है. पिछले दिनों सीपीआई के नेताओं को इंतजार था कि दिल्ली पहुंच कर कन्हैया कुमार अपनी बात रखेंगे, पर वहां नहीं पहुचकर उन्होंने इसके स्पष्ट संकेत दे दिये हैं.

Share This Article