अगले 48 घंटे तक दिखेगा बिहार में ‘गुलाब’ का असर, वज्रपात से 9 लोगों की मौत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में चक्रवाती तूफान गुलाब (Gulab Cyclone) का कहर  जारी है.कई जिलों में बारिश हो रही है. खबर के अनुसार चक्रवाती तूफ़ान ने सोमवार को बिहार में 9 लोगों की जान ले ली है.सोमवार की रात तक बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हुई बारिश और वज्रपात (Thunder Storm) के कारण इन सभी 9 लोगों की मौत हो गई. बिहार के बेगूसराय में 2, बांका 2, भोजपुर में 1, शेखपुरा में 1, सारण में 1, समस्तीपुर में 1 और जमुई में एक शख्स की मौत हुई है. गुलाब तूफान के बीच मौसम विभाग ने बिहार के कई ज़िलों के लिए आने वाले दो से तीन दिनों में ज़ोरदार बारिश और वज्रपात की भविष्यवाणी की है.

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कई ज़िलों में बारिश नहीं हुई है जिसकी वजह से कई इलाक़ों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसकी वजह से बारिश होने की सम्भावना है.गौरतलब है कि बिहार में गुलाब चक्रवाती तूफ़ान का असर पिछले तीन दिनों से बना हुआ है. कई जिलों में बारिश और वज्रपात हुई है वहीँ उन जिलों में भीषण उमस कायम है, जहाँ बारिश नहीं हो रही है. सोमवार को पटना और आसपास के ईलाकों में शाम को थोड़ी बारिश होने से गर्मी और उमस से थोड़ी राहत तो जरुर मिली है लेकिन मंगलवार की सुबह तेज धुप खिलने से उमस का प्रकोप और भी बढ़ गया है.

Share This Article