सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण बाकी बचे नतीजें आज भी पूरे दिन सामने आते रहें वहीं दूसरी तरफ दूसरे चरण का चुनाव प्रचार अभियान सोमवार को समाप्त हो गया। दूसरे चरण के चुनाव को लेकर 34 जिलों के 48 प्रखंडों में 29 सितंबर को वोटिंग होगी।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार दूसरे चरण के चुनाव को लेकर 76, 279 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इनमें सर्वाधिक 41,405 उम्मीदवारों ने पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। इस चरण के लिए 36,111 पुरुषों ने और 40168 महिलाओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस चरण के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन सोमवार को 14,511 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिनमें 6124 पुरुष और 8387 महिलाओं ने नामांकन दाखिल किया।
आयोग के मुताबिक दूसरे चरण के नामांकन के तहत ग्राम कचहरी पंच के 10,353 पदों के विरुद्ध 17,042, ग्राम कचहरी सरपंच के 699 सीट के विरुद्ध 4072, मुखिया के 699 सीटों के विरुद्ध 6277, ग्राम पंचायत सदस्य के 10,353 पदों के विरुद्ध 41,405, जिला परिषद सदस्य के 109 पदों के विरुद्ध 1204, पंचायत समिति सदस्य के 948 सीटों के विरुद्ध 6279 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
आयोग के मुताबिक दूसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर 9886 बूथों का गठन किया गया है, जहां मतदान होगा। सभी बूथों को 6543 मतदान केंद्र भवनों में बनाया गया है।वहीं चौथे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर 36 जिलों के 53 प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एक अक्टूबर तक चौथे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इस चरण के लिए 20 अक्टूबर को मतदान होना है।