‘कन्हैया कुमार नहीं जा रहे कांग्रेस में, केवल अफवाह उड़ रही’

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार कांग्रेस में नहीं जा रहे हैं ये बातें केवल अफवाह हैं। कन्हैया के कांग्रेस में जाने की खबरों का सीपीआई ने पूरी तरह से खंडन किया है। वहीं दूसरी तरफ खबर ये हैं कि कन्हैया कुमार कल ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के समक्ष कांग्रेस का ‘हाथ’ थामेंगे।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(सीपीआई) के राज्य सचिव राम नारायण पांडे ने कहा है कि कन्हैया के कांग्रेस में जाने की खबर पूरी तरह से अफवाह है और मीडिया में इसे अनावश्यक रूप से उछाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार सीपीआई के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं। वे एक जिम्मेदार पद पर हैं।

उन्होंने कहा कि सीपीआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सबसे ऊपर की इकाई है और उसके बाद सदस्य हैं। इसी महीने 4 और 5 तारीख को जब दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई उसमें उनके साथ कन्हैया कुमार भी वहां उपस्थित थे।

राम नारायण पांडे ने कहा कि वे पार्टी के उच्च पद पर हैं और आगे भी पार्टी में बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि कन्हैया विचारधारा से भी वह पूर्ण रुप से मार्क्सिस्ट हैं। जो लोग विचारधारा से मार्क्सिस्ट होगा, वह और मजबूती से अपनी जिम्मेदारी को निभाएगा। इसलिए यह पूरी तरह से अफवाह है।

राज्य सचिव ने उन आरोपों का भी खंडन किया है, जिसमें आरोप लगते हैं कि पार्टी में वरिष्ठ चेहरों के आगे युवाओं को तरजीह नहीं मिल पा रही है। राम नारायण पांडे ने कहा कि पार्टी हमेशा से युवाओं को प्रमोट करती है। उन्होंने कहा कि युवा देश में मुख्यधारा में है और सीपीआई में भी युवाओं को पूरा मौका मिलता है।

Share This Article