लालू यादव ने किसानों के लिए PM मोदी को घेर लिया, ट्वीट कर कही यह बात

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में आज भारत बंद को लेकर गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. विपक्षी पार्टी पोस्टर और बैनरों के साथ सड़कों पर उतर गए हैं. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं. इस बीच राजद काफी सक्रिय है. सरकार पर हमलावर भी हो रही है. वहीं, राजद सुप्रीमो लालू यादव भी भारत बंद का पूर्ण समर्थन कर रहे हैं. फिलहाल, तो लालू यादव दिल्ली में हैं लेकिन ट्विटर के जरिये सरकार पर हमला बोलते हुए भारत बंद का पूरजोर समर्थन कर दिया है.

दरअसल, लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, “भारत कृषकों के परिश्रम से ताकत पाकर बढ़ने वाला कृषि प्रधान देश है। यह मुट्ठीभर पूंजीपतियों का क्रोनी कैपिटलिज्म प्रधान देश नहीं। घोर पूंजीवाद समस्त धन को मुट्ठीभर लोगों की झोली में डालता है जबकि किसान सबके लिए अन्न पैदा करता है। इसीलिए हम किसानों और आज भारत बंद है के साथ है.” इस ट्वीट के जरिये लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कृषि कानून को लेकर जबरदस्त घेर लिया है.

बता दें कि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी भारत बंद का पूरजोर समर्थन कर रहे हैं. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ पटना की सड़कों पर उतर गए हैं. इस दौरान तेजस्वी यादव के आन्दोलन में नहीं होने के सवाल पर कहा कि, तेजस्वी जी को जहां रहना चाहिए वहां वे हैं. यहां तो उनकी पूरी की पूरी जमात खड़ी है. वहीं, इस दौरान जगदा बाबू ने काले कृषि कानून का जिम्मेदार सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेन्द्र मोदी को ठहराया.

Share This Article