UPSC टॉपर शुभम ने अपने गाँव के मंच से समझाया बिहारी होने का मतलब

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : UPSC एग्जाम 2020 में टॉप करने के बाद पहलीबार अपने गावं पहुंचे शुभम कुमार (Shubham Kumar) का उनके परिजनों और ग्रामीणों ने बैंड-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया. रविवार को शुभम के कटिहार (Katihar) जिले के कदवा प्रखंड के अपने पैतृक गांव कुमरही पहुंचे.स्वागत के बाद ग्रामीणों द्वारा बनाए गए मंच में जब यूपीएससी टॉपर को अपनी बात रखने के लिए मौका दिया गया तो मानो उन्होंने बता दिया हो कि “बिहारी और बिहारियत” क्या होती है. उन्होंने ग्रामीण मंच से सभी बच्चों को अपनी मातृभाषा के साथ सभी भाषाओं में दक्षता हासिल करने का सुझाव दिया, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि क्यों “एक बिहारी सब पर भारी” है.

देश की सबसे कठिन परीक्षा और सर्वोच्च सरकारी नौकरी माने जाने वाले यूपीएससी में अपनी प्रतिभा के दम पर डंका बजाने वाले कटिहार के इस बिहारी ने वाकई साबित कर दिया एक बिहारी आखिर कैसे सब पर भारी है. दो दिन पहले जारी हुए यूपीएससी एग्जाम 2020 रिजल्ट में शुभम कुमार ने देश भर में पहला स्थान हासिल किया है.गौरतलब है कि शुभम के पहले बिहार सरकार के विकास आयुक्त आमिर सुभानी ने देश की सबसे कठिन परीक्षा और सर्वोच्च सरकारी नौकरी माने जाने वाले यूपीएससी में टॉप किया था.

Share This Article