बिहार पंचायत चुनाव : पंचायती राज मंत्री को CM नीतीश के करीबी ने दिया झटका, भाभी हार गयी मुखिया का चुनाव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पंचायत चुनाव में मुंगेर में तारापुर प्रखंड की मानिकपुर पंचायत में राज्य के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की भाभी मीना देवी मुखिया का चुनाव हार गईं हैं। मानिकपुर पंचायत से वो मुखिया पद से खड़ी हुई थीं। उन्हें हराना वाला शख्स और कोई नहीं बल्कि सीएम नीतीश कुमार के खासमखास रहे पूर्व विधायक के छोटे भाई की पत्नी हैं।

मुंगेर के तारापुर प्रखंड की मानिकपुर पंचायत के निवर्तमान मुखिया किरण चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मीना देवी को 150 वोट पराजित कर दिया। मीना देवी पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की चचेरे बड़े भाई भाई स्व. सिंहेश्वर चौधरी की पत्नी हैं। प्रतिष्ठा की लड़ाई में स्व. मेवालाल चौधरी की बड़ी भाभी देवयंती देवी भी थी, लेकिन इस लड़ाई में वह जीत दर्ज नहीं कर सकीं। वहीं, किरण चौधरी सीएम नीतीश कुमार के खास माने जाने वाले दिवंगत जेडीयू विधायक मेवालाल चौधरी के छोटे चचेरे भाई की पत्नी हैं। दिवंगत विधायक मेवालाल चौधरी के छोटे भाई की पत्नी किरण देवी को जीत का प्रमाण पत्र मिल गया है।

रिश्ते में सम्राट चौधरी के चाचा के लड़के सिंघेश्वर चौधरी की पत्नी मीना देवी चुनाव हार गईं। मानिकपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया किरण चौधरी ने 150 वोटों से हराया है। इलाके में चर्चा थी कि मीना देवी की जीत पक्की है, लेकिन जिस तरह से समीकरण बदला है, उससे कहीं न कहीं शिकस्त की गूंज पटना तक सुनाई दे रही है। मीना देवी को हराकर किरण चौधरी लगातार दूसरी बार मुखिया पद पर काबिज हुईं हैं।

सम्राट चौधरी के परिवार से भाभी के रिश्ते में लगने वाली मीना देवी मुखिया पद की उम्मीदवार थी। शुरू में राजनीतिक हलकों में यह चर्चा थी कि शकुनी चौधरी के परिवार से आने वाले उनके बेटे बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की भाभी चुनाव में जीत हासिल करेंगी, लेकिन पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की भाभी चुनाव में बुरी तरह हार गईं हैं।

Share This Article