मोतिहारी में हुआ बड़ा दर्दनाक हादसा, सिकहराना नदी में नाव पलटने से 22 डूबे

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: इस वक़्त की बड़ी खबर मोतिहारी जिले से सामने आ रही है जहां, सिकहराना नदी में नाव पलट गयी. वहीं, इस हादसे में 22 लोग नदी में डूब गए हैं. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है. वहीं, एक बच्ची का शव नदी से बरामद करने की खबर भी सामने आ रही है.  इसके साथ ही अन्य 5 लोगों को को भी रेस्क्यू कर निकाला गया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. अन्य लोगों की भी छानबीन में रेस्क्यू टीम जुट गयी है.

बता दें कि, यह घटना जिले के शिकारगंज थाना के गोढिया की है. जहां, के सिकहराना नदी में नाव पलट गयी है. इस घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही स्थानीय पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंची. इसके साथ ही स्थानीय लोग प्रशासन की मदद से लोगों को बचाने में जुट गयी है. इस घटना के बारे में लोगों का कहना है कि, नाव पर काफी लोग मौजूद थे और बीच नदी में ही नाव पलट गयी. जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मौके पर लोगों की काफी भीड़ भी जुट गयी है.

मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट

Share This Article