सिटी पोस्ट लाइव : आज नक्सलवाद की समस्या को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) देश के दस राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. दिल्ली (Delhi) के विज्ञान भवन में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्यों के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भी शामिल होंगे.बिहार की तरफ से बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) दिल्ली पहुँच चुके हैं. सूत्रों के अनुसार नक्सलवाद पर होनेवाली बैठक में शामिल होने के बहाने मुख्यमंत्री दिल्ली में बीजेपी के कई बड़े नेताओं से भी मिलेगें और आगे की राजनीती पर भी चर्चा होगी.
दरअसल बिहार के दस जिले नक्सल समस्या (Naxal Problem) से प्रभावित हैं, ईन जिलों में नक्सलियों की समानांतर सत्ता कायम है.नक्सली यहां समय-समय पर वारदातों को अंजाम देते हैं. इस बैठक में देश में नक्सल समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए बिहार समेत अन्य प्रदेशों को केंद्र से कैसी मदद चाहिए, और किन वजहों से अब तक यह समस्या खत्म नहीं हो पायी है इसे लेकर चर्चा की जाएगी और रणनीति बनाई जाएगी.
Comments are closed.