सिटी पोस्ट लाइव : सांसद चिराग पासवान की एलजेपी ने सीएम नीतीश कुमार के उपर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होनें जातीय जनगणना के मसले पर नीतीश कुमार की कवायद को नौटंकी करार देते हुए कहा है कि वे राकेट साइंस के माहिर व्यक्ति हैं। वे बस शिगूफा छोड़ रहे हैं।
एलजेपी(चिराग गुट) के प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि असल में उन्हें जातिगत जनगणना कराने में कोई दिलचस्पी नहीं है। सीएम रॉकेट साइंस में माहिर हैं और वे बस शिगूफा छोड़ते रहते हैं। उन्होनें नीतीश सरकार के मंसूबे पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें सामने आकर ये बताना चाहिए कि राज्य सरकार अपनी खर्च से यह जनगणना कराएगी या नहीं। उन्होंने कहा कि एलजेपी जातीय जनगणना कराने के पक्ष में है।
चंदन सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और पटना यूनिवर्सिटी को केन्द्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाने की बात कहा करते थे लेकिन उनका क्या हुआ। इसी प्रकार जातीय जनगणना कराने में भी उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। वे बस इसके नाम पर नाटक कर रहे हैं।