बिहार सरकार का बड़ा फैसला, पर्व-त्योहार में आना है घर तो पहले करना होगा ये बड़ा काम

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बिहार सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। पर्व-त्योहार में घर आने के पहले लोगों को आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट लानी होगी। जांच रिपोर्ट 72 घंटे पहले की होनी चाहिए और निगेटिव होनी चाहिए तभी राज्य में प्रवेश करने दिया जाएगा। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में नीतीश सरकार ने यह निर्णय लिया है। सरकार का मानना है कि त्योहारों के दौरान लाखों की संख्या में अन्य राज्यों से लोग बिहार आते हैं इसलिए 26 सितंबर से लेकर 15 नवंबर तक यह नियम बिहार में लागू रहेगा।

बिहार सरकार ने देश के कई राज्यों में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के देखते हए फैसला लिया है कि उन राज्यों से बिहार आने वालों को अपने साथ 72 घंटे पहले कराई आरटीपीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट लानी होगी। दरअसल कई राज्यों में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट का खतरा भी सामने आ रहा है। सरकार ने यह तय किया है कि खास तौर पर केरल और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की जांच की जाएगी। क्योंकि माना जा रहा है कि इन दोनों राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

सरकार ने यह निर्णय उन लोगों के लिए लिया है जो हवाई जहाज, ट्रेन, बस या अन्य वाहनों से राज्य में प्रवेश करेंगे, उन सभी को अपने साथ 72 घंटे पहले का आरटीपीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट साथ रखना होगा। यदि वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी जांच बिहार की सीमा में प्रवेश करने पर हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन पर की जाएगी। ऐसे सभी लोग जो बिहार आएंगे और उनके पास आरटीपीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट नहीं होगी तो उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा।

Share This Article