ससुराल में फंदे से लटकी मिली विवाहिता, पति पर दूसरी महिला से अवैध संबंध का आरोप

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : भोजपुर में एक नवविवाहिता का शव पंखा से लटका हुआ बरामद किया गया है। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर मारपीट कर रस्सी से गला दबाकर मारने एवं फिर पंखे से लटकाने का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं विवाहिता के पति का परिवार की एक महिला से अवैध संबंध भी बताया जा रहा है।

भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के खरौना गांव में शुक्रवार रात विवाहिता का पंखे से लटका शव बरामद किया गया। 23 वर्षीय निधि की शादी नीरज राय से हुई थी। पति रेलवे में यूपी के बहराइच में कार्यरत हैं।

शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया। बड़े भाई संजीत कुमार ने दहेज में बुलेट की मांग को लेकर मृतका के पति, जेठ और जेठानी पर मारपीट कर रस्सी से गला दबाकर मारने एवं फिर पंखे से लटकाने का गंभीर आरोप लगाया है।

बताया जाता है कि पटना जिला के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के नुरचक गांव निवासी शिवकुमार राय ने अपनी बेटी निधि की शादी 10 दिसंबर वर्ष 2020 को तरारी थाना क्षेत्र के खरौना गांव निवासी हरिद्वार राय के पुत्र नीरज राय से की थी। लेकिन गौना शादी के पांच माह के बाद 10 मई 2021 को हुआ था।

भाई का आरोप है कि ससुराल जाने के कुछ दिन बाद से ही मायके वालों से लगातार दहेज में बुलेट की मांग की जा रही थी। उसे बातचीत करने के लिए मोबाइल भी नहीं दिया जाता था। जब ससुराल के कोई सदस्य सामने बैठे होते थे, तभी उसे मोबाइल द्वारा मायके वाले से बात कराई जाती थी।

मृतका के पिता शिव कुमार राय सीआरपीएफ में कार्यरत हैं। वह जम्मू में पोस्टेड हैं। तीन दिन पहले निधि ने फोन किया था और अपने मायके वाले से वापस बुलाने को कहा था। इस बीच यह घटना घट गई। मृतका के भाई संजीत कुमार बताया कि उसकी बहन के पति का अफेयर परिवार की एक महिला से है।

Share This Article