VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी ने किया बड़ा एलान, जातिगत जनगणना के लिए देंगे 5 करोड़ रुपये

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर एक बार फिर से सियासत तेज हो गयी है. राजनीतिक गलियारे में जातिगत जनगणना को लेकर ही चर्चाएं हो रही है. इस बीच विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने एक बड़ा एलान कर दिया है. दरअसल, मुकेश सहनी ने बड़ा एलान करते हुए जातीय जनगणना के लिए 5 करोड़ रुपये डोनेट करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि, जातीय जनगणना करानी ही चाहिए.

वहीं, इसके लिए वीआईपी 5 करोड़ रुपये डोनेट करेगी. इस 5 करोड़ में 4 करोड़ रुपये पार्टी फंड से दिए जायेंगे तो वहीं, एक करोड़ रुपये मुकेश सहनी खुस अपने निजी फंड से देंगे. बता दें कि, बिहार में विपक्ष तो पहले से ही जातिगत जनगणना के पक्ष में है वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष में भी केवल भाजपा जातिगत जनगणना के पक्ष में नहीं है. अन्यथा बिहार की सभी पार्टियां जातिगत जनगणना के पक्ष में है.

इस मामले में मुकेश सहनी का कहना है कि, जातीय जनगणना बहुत जरूरी है. जब तक जातीय आधार पर जनगणना नहीं होगी तब तक पिछड़ों और अतिपिछड़ों की सही संख्या का पता नहीं चल सकेगा. साथ ही कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. बता दें कि, जातिगत जनगणना को लेकर आज तेजस्वी यादव ने भी देश के 33 बड़े नेताओं को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने जातीय जनगणना की अहमियतता को बताया.

Share This Article