हाजीपुर : यात्रियों की सुविधा हेतु 7 जोड़ी एक्सप्रेस/पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनः बहाल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस के प्रकोप के समय बहुयात ट्रेनो के परिचालन को रेलवे द्वारा बंद कर दिया गया था। सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा वर्तमान में संचालित की जा रही स्पेशल ट्रेनों की कड़ी में और 06 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल एवं 1 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनःबहाल किया जा रहा है । उक्त बातो की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे आंचलिक कार्यालय (जोनल ऑफिस) हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार दी। साथ ही उन्होंने ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेन से यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा । यात्रीगण ट्रेन परिचालन से जुड़ी समस्त जानकारी 139 डायल कर अथवा नेशनल ट्रैन इन्क्वारी सिस्टम (NTES) के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।

1. 03611/03612 पटना-सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल का परिचालन पटना से 01.10.2021 से तथा सासाराम से 02.10.2021 से अगले आदेश तक किया गया जाएगा ।

2. 05513/05514 समस्तीपुूर-जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन समस्तीपुर से 30.09.2021 से तथा जयनगर से 03.10.2021 से अगले आदेश तक किया गया जाएगा ।

3. 03625/03626 गया-बखितयारपुर-गया पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गया से 01.10.2021 से तथा बखितयारपुर से 02.10.2021 से अगले आदेश तक किया गया जाएगा ।

4. 03621/03622 राजगीर-बखितयारपुर-राजगीर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन राजगीर और बख्तियारपुर से 01.10.2021 से अगले आदेश तक किया गया जाएगा ।

5. 03623/03624 राजगीर-बख्तियापुर-राजगीर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन राजगीर और बख्तियारपुर से 02.10.2021 से अगले आदेश तक किया गया जाएगा ।

6. 03613/03614 गया-पटना-गया पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गया और पटना से 01.10.2021 से अगले आदेश तक किया गया जाएगा ।

7. 05527/05528 जयनगर-पटना-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन जयनगर से 01.10.2021 से तथा पटना से 02.10.2021 से अगले आदेश तक किया गया जाएगा ।

विकाश चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article