प्रेमी-प्रेमिका पर चढ़ा इश्क का ऐसा जुनून कि गांववाले भी नहीं कर पाए जुदा, नतीजन उठाया यह कदम

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों से आये दिन प्रेम-प्रसंग के मामले सामने आते रहते हैं. कई बार किसी की प्रेम कहानी अधूरी रह जाती है तो कई बार किसी की प्रेम कहानी मुकम्मल भी होती है. इस बीच एक ऐसी ही खबर रामनगर थाना क्षेत्र से सामने आ रही है जहां, एक प्रेमी युगल पर इश्क का ऐसा परवान चढ़ा कि उन्हें कोई भी शक्ति अलग नहीं कर पायी. नतीजन दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए. वहीं, यह प्रेम कहानी करीब 3 साल पहले ही शुरू हुई थी.

दरअसल, तीन साल पहले एक विवाह समारोह में एक बबलू कुमार नाम का लड़का और मंजू कुमारी नाम की लड़की एक रिश्तेदार के यहां पहली बार मिले. उस समय लड़की की उम्र 17 वर्ष थी तो लड़के की उम्र 18 वर्ष थी. दोनों की बातें मोबाइल के जरिये शुरू. धीरे-धीरे दोनों पर इश्क परवान चढ़ने लगा. इसके बाद वे गांव के नजदीक ही मिलने लगे. वहीं, लड़का लड़की से मिलने के लिए साइकिल से करीब 17 किलोमीटर की दूरी तय करके आता था. दोनों ने एक-दूसरे के साथ ही जीने मरने की कसम खायी थी.

इसके बाद जैसा की हर प्रेम कहानी में कोई ना कोई ट्विस्ट होता है. वैसे ही इस प्रेम कहानी में भी ट्विस्ट था. दरअसल, दोनों के प्रेम-प्रसंग के बारे में लड़की के परिजनों को मिला. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने एक दिन लड़के को पकड़ कर समझा बुझा और चेतावनी देकर छोड़ दिया. लेकिन, दोनों ने हार नहीं माना और एक-दूसरे से मिलते ही रहे. इसके बाद यह मामला और आगे बढ़ गया. इस मामले के बारे में लड़के के परिजनों को भी पता चला. जिसके बाद दोनों के परिजन आमने-सामने हो गए.

धीरे-धीरे यह मामला मुक़दमे तक पहुंच गया. इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी की गयी. इस दौरान प्रेमी युगल ने एक-दूसरे के साथ ही रहने की बात कही. साथ ही एक-दूसरे के साथ ही जीने मरने की कसमें खायी. इसके बाद इस मामले में अन्य गांव वालों ने हस्तक्षेप किया. जिसके बाद दोनों पक्ष के परिजनों को किसी तरह उन्होंने दोनों की शादी के लिए मनाया. दोनों पक्ष के परिजन आखिरकार शादी के लिए मां गए. वहीं, इस फैसले के बाद बबलू और मंजू की शादी कल रात में ही विधि विधान के साथ शिव मंदिर में करा दी गयी.

Share This Article