सिटी पोस्ट लाइव: मधुबनी जिले के जयनगर में एक नेपाली युवक और युवतियों के ऊपर मानव तस्करी करने की संदेह में गिरफ़्तार कर लिया गया. जिसको पूछताछ किया गया तो फिर जाकर चाईल्ड लाईन के कर्मियों को शिकायत की. मानव तस्करी के सन्देह होने पर एसएसबी के द्वारा नेपाल से आयी युवक व युवती पकड़ कर चाईल्ड लाईन को किया सूचित किया. चाईल्ड लाईन ने मामले की जानकारी नेपाली चाईल्ड लाईन को दी. थाना परिसर में एसएसबी के अधिकारियों और थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में चाईल्ड लाईन के द्वारा कागजी कर्रवाई के पश्चात नेपाली चाईल्ड लाईन को दोनों युवक सुपुर्द किया गया.
जानकारी के मुताबिक, जयनगर इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात 18 वाहिनी एसएसबी अर्राहा बीओपी के जवानों के द्वारा बॉर्डर क्षेत्र के समीप दो सन्दिग्ध नेपाली युवक युवक को देखा. एसएसबी के द्वारा सन्देह होने पर दोंनो युवक युवती से पूछताछ की गई. मामले को ले जवानो को सन्देह हुआ और दोनों को तत्काल हिरासत में लिया गया. जिसकी जानकारी जवानो के द्वारा बीओपी प्रभारी को दी गई. दोनों नेपाल के सिरहा जिला के लहान निवासी बताया गया. एसएसबी के अर्राहा बीओपी के जवानों ने नेपाली युवक व युवती को मानव तस्करी के संदेह पर बॉर्डर पार करते पकड़ा.
जिसे नेपाली पुलिस व एपीएफ के मौजूदगी में नेपाली चाइल्डलाइन को सुपुर्द कर दिया गया. सुपुर्दगी जयनगर थाना परिसर में हुयी. जिसमें अर्राहा बीओपी के कम्पनी कमांडर परमात्मा सिंह, थानाध्यक्ष संजय कुमार, चाइडलाइन सबसेन्टर जयनगर के सविता देवी, वकील यादव, पप्पु कुमार, नेपाल के लहान हातहरू के चाइल्डलाइन कर्मी वीणा रोका व संत थापा, नेपाल पुलिस के एएसआई विजय प्रताप सिंह, एपीएफ मारड़ बीओपी के एएसआई उमेश टिमसिल समेत अन्य मौजूद थे. नेपाली चाइल्डलाइन को.सुपुर्द किये गये 24 वर्षीय युवक ब्रदी महतो नेपाल के लहान के हथिया नगर पालिका के सिमाटॉली गांव निवासी है. वही युवती लहान के वार्ड न. 9 की 16 वर्षीय नाबालिग है. एसएसबी के अनुसार ब्रदी महतो लड़की को काम दिलाने वास्ते भारतीय क्षेत्र में ला रहा था.
लड़की इससे पुर्व सिरहा के एक होटल में कार्यरत था. जहां होटल मालिक द्वारा उसके साथ शारीरिक शोषण किये जाने का मामला भी प्रकाश में आया है. शोषण से तंग लड़की ने ब्रदी के बहकावे में आकर भारतीय क्षेत्र में काम करने लायी जा रही थी. जिसे एस एसबी अर्राहा के जवानों ने बॉर्डर संख्या 268/01 के निकट मानव तस्करी के संदेह पर पकड़ा. जयनगर थाना लाया गया. स्थानीय चाइल्डलाइन के सहयोग से नेपाली चाइल्डलाइन को सुचित कर उन दोनों युवक और युवती को अधिकारियों की मौजदूगी में कागजी कर्रवाई के पश्चात सुपुर्द कर दिया गया.
मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट