लालटेन छोड़ तेजप्रताप ने लिया बांसुरी का सहारा, लालू के लाल ने अपनाया अलग रास्ता

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: राजद में पिछले काफी दिनों से किसी न किसी मुद्दे को लेकर हलचल मची रहती है. वहीं, राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव लगातार किसी ना किसी मुद्दे को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. इस बीच रक बड़ी खबर सामने आ रही है कि तेजप्रताप यादव ने अब लालटेन का दामन छोड़ दिया है. तेजप्रताप यादव ने लालटेन और राजद का दामन छोड़ अब बांसुरी का सहारा ले लिया है. दरअसल, लालू के बड़े लाल के द्वारा बनाये गए नए छात्र जनशक्ति परिषद् का नया चिह्न बनाया है.

बता दें कि, राजद का शुरू से ही चिह्न लालटेन है. पिछले दिनों छात्र जनशक्ति परिषद् का चिह्न भी लालटेन ही रखा गया था. लेकिन, इस पर काफी विवाद होने लगा था. जिसके बाद अब तेजप्रताप यादव ने अब अपना अलग रास्ता अपना लिया है. वहीं, एक अलग निर्णय लेते हुए छात्र जनशक्ति परिषद् का चिह्न लालटेन नहीं बल्कि बांसुरी को चुना है. इतना ही नहीं, पहले तो छात्र जनशक्ति परिषद् ने अपने पैड पर राजद शब्द भी लिखा था. अब उसे भी पैड पर से हटा दिया गया.

वहीं, छात्र जनशक्ति परिषद् का चिह्न बांसुरी तब सामने आया जब तेजप्रताप यादव ने झारखंड के लिए प्रदेश अध्यक्ष संजय टाइगर को चुना. दरअसल, तेजप्रताप के पीछे की तरफ दीवार पर टंगे छात्र जनशक्ति परिषद के बैनर पर बांसुरी का चिह्न दिखा. वहीं, इस बारे में परिषद के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी बबलू सम्राट का कहना है कि, तेजप्रताप यादव कृष्ण के अनुयायी हैं, इसलिए बांसुरी को चिह्न बनाया गया है. बता दें कि, पिछले दिनों कई बार तेजप्रताप यादव को कृष्ण अवतार में देखा गया है. वे बांसुरी भी बजा लेते हैं. वहीं, अब छात्र जनशक्ति परिषद् का चिह्न ही बांसुरी रख दिया है.

Share This Article