पटना पुलिस का एक और शर्मनाक -खौफनाक चेहरा उजागर ,न्याय करेगें महाराज ?

City Post Live

पुलिसवालों की गुंडागर्दी और संवेदनहीनता की रोज कोई न कोई तस्वीर सामने आ रही है.अभी दो डीएसपी द्वारा दो महिलाओं के साथ किये गए अश्लील व्यवहार और सेक्सुअल फेवर मांगे जाने का मामला शांत भी नहीं हुआ है तबतक एक तीसरा मामला सामने आ गया है.

सिटी पोस्ट लाईव : पुलिस लाख काम करे लेकिन अगर उसकी संवेदनहीनता एकबार भी सामने आ गई तो सब किये धरे पर पानी फिर जाता है.यहाँ तो एक क्या पुलिसवालों की गुंडागर्दी और संवेदनहीनता की रोज कोई न कोई तस्वीर सामने आ रही है.अभी दो डीएसपी द्वारा दो महिलाओं के साथ किये गए अश्लील व्यवहार और सेक्सुअल फेवर मांगे जाने का मामला शांत भी नहीं हुआ है तबतक एक तीसरा मामला सामने आ गया है. पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के खरफर गांव की है. गुरुवार की रात में पुलिस की टीम किसी अपराधी को पकड़ने पहुंची थी. अपराधी की तलाश में पुलिसवाले एक घर में घुस गए .घर में कोई नहीं था .

एक 14 साल की बच्ची सो रही थी. उसकी नींद खुल गई तो सामने पुलिस वाले को देख चिल्ला उठी.फिर खुद को संभाला .पूछा- मेरे घर में क्यों आए हैं ? यह सुनते ही पुलिस की टीम में शामिल एक सिपाही का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया. उसने वगैर कुछ सोंचे समझे  बच्ची की पिटाई शुरू कर दी.इतना पिटा कि बच्ची  बेहोश हो गई.घरवाले आये ,पुलिस की गुंडागर्दी भी देखि लेकिन विरोध कैसे करते.गुंडागर्दी करनेवाले वर्दीधारी जो ठहरे .उन्होंने बच्ची को  इलाज हेतु फतुहा अस्पताल में भर्ती कराया.बच्ची की हालत गंभीर देखते हुए  प्राथमिक उपचार के बाद उसे एनएमसीएच भेज दिया गया है.पीड़िता के घरवालों ने सिटी पोस्ट दफ्तर आकर पुलिस की इस गुंडागर्दी की खबर दी .जब सिटी पोस्ट लाईव के संवाददाता आकाश ने फतुहा पुलिस से संपर्क किया तो कोई जबाब नहीं मिला .

Share This Article