अगले 3 महीने तक बिहार के मुख्य सचिव बने रहेगें त्रिपुरारी शरण, दिसंबर में होंगे रिटायर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के सरकारी गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण (Bihar Chief Secretary) को अगले 3 महीने के लिए सेवा में अवधि विस्तार मिल गया है. बिहार की मौजूदा सरकार ने त्रिपुरारी शरण (IAS Tripurari Sharan) की सेवा अवधि में विस्तार के लिए केंद्र सरकार को पत्र भेजा था और इस पर केंद्र सरकार की हरी झंडी मिल गई है. अब दिसंबर 2021 तक त्रिपुरारी शरण बिहार के मुख्य सचिव बने रहेंगे. इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से मुख्य सचिव के बदलने की जो चर्चा चल रही थी उस पर फिलहाल विराम लग गया है.

1985 बैच के अधिकारी त्रिपुरारी शरण इस साल 1 मई को बिहार के मुख्य सचिव बनाए गए थे. उनके रिटायरमेंट की अवधि 30 जून को पूरी हो रही थी लेकिन राज्य सरकार द्वारा उनके एक्सटेंशन के लिये केंद्र सरकार के पास स्वीकृत पत्र भेजा गया था. केंद्र सरकार ने उन्हें 3 महीने की अवधि का विस्तार भी दिया था, इस लिहाज से त्रिपुरारी शरण 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो जाते लेकिन राज्य सरकार ने एक बार फिर से केंद्र को उनके दूसरे एक्सटेंशन के लिए पत्र भेजा था जिसके आधार पर अब अगले 3 महीने तक के लिए उन्हें एक्सटेंशन मिल गया है.

वैसे मुख्य सचिव को सेवा विस्तार दिए जाने का ये पहला मौका नहीं है. इसके पहले के मुख्य सचिव दीपक कुमार को दोबार सेवा विस्तार मिल चूका है. मौजूदा मुख्य सचिव की सेवानिवृति के बाद जनवरी 2022 में बिहार के नए मुख्य सचिव का नाम सामने आएगा. अगले मुख्य सचिव के तौर पर कई नामों की चर्चा चल रही है. वैसे बिहार में विकास आयुक्त को ही मुख्य सचिव बनाए जाने की परंपरा रही है. यह परंपरा अगर आगे बढ़ती है तो आमिर सुहानी को मुख्य सचिव का पद मिलना तय है.

Share This Article