सिटी पोस्ट लाइव: इस वक़्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मीसा भर्ती के खिलाफ पटना के कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि, 5 करोड़ रुपये लेकर टिकट नहीं देने का आरोप इनपर लगा था. इस मामले में केवल मीसा भारती और तेजस्वी यादव ही नहीं बल्कि बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर, कांग्रेस के दिवंगत नेता सदानंद सिंह के बेटे सुभानंद मुकेश शामिल हैं. इन सभी लोगों के खिलाफ पटना के कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में पैसे लेकर टिकट नहीं देने के आरोप में पटना सीजेएम कोर्ट ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और मीसा भारती समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया था. जिसके बाद आज बड़ा एक्शन लिया गया है. जिस पर तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, किसी भी सिरफिरे के ऐसे आरोपों का जवाब उन्हें नहीं देना. मामले की अच्छे से जांच करा लेनी चाहिए तो सच खुद-ब-खुद सामने आ जाएगा.
इस आरोप को तेजस्वी यादव ने पूरी तरह से ख़ारिज कर दिया था. उन्होंने यह भी कहा था कि, ऐरा-गैरा शख्स केस करता है तो इसपर हमको ज्यादा कुछ नहीं कहना है. कानून अपना काम करेगा. मैं तो चाहता हूं कि ईमानदारी से मामले की जांच हो. निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. अगर आरोप झूठा प्रमाणित होता है तो जिसने आरोप लगाया है, उसके ऊपर गंभीर कार्रवाई की जानी चाहिए. नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के समय मेरे ऊपर मर्डर का आरोप लगाया गया था. मर्डर का केस हुआ था. हम तो पिछली बार बिहार के सीएम कैंडिडेट भी थे.