सिटी पोस्ट लाइव : बिहार कैबिनेट की बैठक में 21 एजेंडों पर मुहर लगी है। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गये हैं। सरकारी कर्मियों और पेंशनभोगियों का बकाया डीए के एकमुश्त भुगतान पर कैबिनेट की मुहर लगी है। इस महीने के वेतन के साथ कर्मचारियों का बकाया डीए भी आएगा।बताया जा रहा है कि अक्टूबर महीने में जुलाई और अगस्त महीने के वेतन के साथ बकाया डीए का भुगतान किया जायेगा।
गौरतलब है कि साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति समेत शिक्षा विभाग की अन्य लाभुक योजनाओं की राशि पाने के लिए पूर्व से ही 75 फीसदी कक्षा में उपस्थिति की अनिवार्यता लागू है। पिछले साल कोरोनाकाल में स्कूलों के बंद रहने के कारण इस अनिवार्यता को सरकार ने शिथिल किया गया था। ऐसे में अब लगातार दूसरे साल भी इसमें ढील दी गई है।
वहीं कैबिनेट की बैठक में शिक्षा विभाग कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए मौजूदा शैक्षिक सत्र में भी राज्य के सरकारी और सरकार संपोषित विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार की लाभुक योजना की राशि प्रदान करने में उपस्थिति की अनिवार्यता को लगातार दूसरे साल भी शिथिल कर दिया है। इसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
गौरतलब है कि साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति समेत शिक्षा विभाग की अन्य लाभुक योजनाओं की राशि पाने के लिए पूर्व से ही 75 फीसदी कक्षा में उपस्थिति की अनिवार्यता लागू है। पिछले साल कोरोनाकाल में स्कूलों के बंद रहने के कारण इस अनिवार्यता को सरकार ने शिथिल किया गया था। ऐसे में अब लगातार दूसरे साल भी इसमें ढील दी गई है। वहीं बिहार कैलेंडर को भी मंजूरी दी गयी है।