श्रमजीवी एक्सप्रेस की पैंट्री कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, 11 तस्कर भी गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में तस्करी के लिए शराब माफिया तरह तरह की तरकीब आजमा रहे हैं. अब ट्रेन से शराब तस्करी का खुलासा हुआ है. नालंदा में राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन के पैंट्री कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई है. यहीं नहीं 11 शराब तस्कर गिरफ्तार भी गिरफ्तार हुए हैं. जानकारी अनुसार बुधवार को जीआरपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी कार से 176 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है.

इस छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग के अधिकारी और जीआरपी एस्कॉर्ट पार्टी शामिल थे. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी दिल्ली से कुछ लोग विदेशी शराब लेकर बिहार शरीफ आ रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने कार को लॉक कर दिया और फिर बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर शराब बरामद की गई. इस मामले में पैंट्री कार के मैनेजर सतीश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. दरअसल यह लोग दिल्ली से पैंट्री कार में अवैध शराब रखकर हरनाम बिहार शरीफ पावापुरी और गिरियक इलाके में शराब डिलीवरी क्या करते थे.

रेलवे थानाध्यक्ष ने बताया कि कुल 113 लीटर शराब बरामद की गई गई है. इसमें रॉयल स्टैग, व्हिस्की, बीयर समेत कई कंपनियों के शराब शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ये लोग प्रतिदिन शराब की खेप नालंदा ला रहे थे. इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसका भी गहराई से पता लगाया जा रहा है.

नालंदा से दीपक विश्वकर्मा की रिपोर्ट

Share This Article