सिटी पोस्ट लाइव : पटना जिले में एकबार फिर बालू-माफियाओं का खूनी खेल देखने को मिला है. जहां एक तरफ सुशासन की बात प्रशासन करता है तो वहीं बालू माफियाओं के द्वारा लगातार रंगदारी को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है और प्रशासन और सरकार चुपचाप तमाशा देखते रहती है। एक बार फिर रंगदारी को लेकर राजधानी पटना से सटे मनेर में एक नाविक को बाल माफियाओं ने गोली मारकर हत्या कर दी और बड़े आराम से फरार हो गए।
पूरी घटना मनेर थानाक्षेत्र के शेरपुर बालू घाट की है। जहां शेरपुर बालू घाट पर रंगदारी मांगने को लेकर बालू-माफियाओं ने अंधाधुंध फायरिंग की है। शेरपुर घाट पर काम कर रहे मजदूर गोलियों की आवाज सुनकर अपने अपने जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी क्रम में राघोपुर वैशाली निवासी रुदल महतो को बालू-माफियाओं ने गोली मार दी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक के साथ आये नाव के लोगों ने कहा कि आए दिन बालू माफियाओं के द्वारा हथियार के बल पर रंगदारी मांगी जाती है और रंगदारी देने के बाद भी गोलीबारी घटना को अंजाम दिया जाता है मंगलवार की शाम को हम सभी लोग वैशाली जिले के राघोपुर सेनाओं के जरिए मनेर के शेरपुर तरफ आए थे इसी दौरान शेरपुर गांव के पास बालू माफियाओं ने हमारी नाव को रोका और रंगदारी मांगने लगे जब हमने रंगदारी के तौर पर ₹500 दिया इसके बावजूद भी उन्होंने रुदल महतो के ऊपर गोलीबारी कर दी जिसमें उनकी मौत हो।
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद अपने दल बल के साथ पहुंचे और हंगामा कर रहे हैं नाविकों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। वहीं मौत की सूचना मिलने के बाद रुदल महतो के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि शाम को ही अपने घर से मजदूरी करने के लिए मनेर के तरफ निकले थे।
गौरतलब हो कि बालू घाटों पर बालू वर्चस्व और रंगदारी को लेकर आए दिन मनेर और बिहटा थाना इलाके में बालू माफियाओं के द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया जा रहा है ।बताते चले कि कुछ माह पूर्व ही बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद बालू घाट पर बालू वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलीबारी घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें एक व्यक्ति मुन्ना राय की हत्या कर दिया गया था। वही दूसरी ओर मनेर थाना इलाके में भी बालू घाटों पर वर्चस्व को लेकर दो गुटों में आए दिन गोलीबारी और हत्याएं भी होते आई है एक बार फिर शेरपुर गांव के पास रंगारी को लेकर बालू माफियाओं के द्वारा एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई और अपराधी बड़े आराम से फरार भी हो गए।
इस पूरे मामले पर दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के पास मंगलवार की शाम राघोपुर वैशाली से आ रही है एक नाव के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और उसके बाद रंगदारी को लेकर गोलीबारी घटना को अंजाम दिया गया जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई है फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई और जल्दी इस मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा। वही आए दिन हो रहे रंगदारी को लेकर मारपीट और वीडियो वायरल होने के मामले में एएसपी ने बताया कि वीडियो जो भी वायरल हो रही है उसकी जांच की जाएगी और जो दोषी होंगे उसपर जरूर कार्रवाई की जाएगी।
पटना से निशांत कुमार की रिपोर्ट