पीएम मोदी की पूजा कर बुरे फंसे बीजेपी विधायक, अब मांग रहे हैं माफी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति में कई ऐसे नेता हैं जो अपने विचित्र व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. कई बार नेता अपना बयान तो दे देते हैं लेकिन उसके बाद वे बुरे फंस जाते हैं और इसके बाद उन्हें अपनी ही हरकत के लिए माफ़ी मांगनी पड़ती है. इस बीच बीजेपी के विधायक बुरे फंस गए हैं. दरअसल, विस्फी के विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति पर लगाकर और उनकी पूजा करने पर वे बुरे फंस गए हैं.

भाजपा विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल अब घिर गए हैं. उन्हें बार-बार कटाक्ष किया जा रहा है. जिसके बाद उन्हें अब माफ़ी मांगनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि, मित्रों मेरे विश्वकर्मा पूजा करने से किन्ही को गलत लगता है तो मुझे खेद है मैं क्षमा प्रार्थी हूं. हरी भूषण ठाकुर बचौल को सोशल मीडिया पर भी लोगों ने जबरदस्त घेर लिया है और उनके माफीनामा को लेकर भी उन्हें लोगों द्वारा ट्रोल होना पड़ रहा है.

बता दें कि, 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन था. वहीं, इस दिन विश्वकर्मा पूजा भी था. नरेन्द्र मोदी को जहां कई तमाम बड़े नेताओं द्वारा बधाइयां दी गयी. वहीं, भाजपा विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ने उनकी तस्वीर को विश्वकर्मा भगवान पर लगाकर उनकी पूजा की. इतना ही नहीं उन्होंने तस्वीर को लगाकर फल, प्रसाद और फूल के साथ विधिवत पूजा की थी. साथ ही अगरबत्ती दिखाते हुए मोदी शरणम गच्छामि और मोदी नाम केवलम् का भी जाप भी किया था.

Share This Article