कोटा से 4 साल की बच्ची के साथ पटना आई महिला से गैंगरेप, 1 गिरफ्तार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में एक महिला के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है. चार साल के बच्चे के साथ सफर कर रही राजस्थान के कोटा की रहने वाली महिला को पहले तो नशाखुरानों ने अपने कब्जे में लिया फिर सारा सामान लूटने के बाद उसके साथ गैंगरेप भी किया. पीड़िता के बयान पर राजधानी पटना की फतुहा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दरियापुर उसफ़ा निवासी पंकज और सोतीचक निवासी सोनू उर्फ विमल नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.यह महिला मूल रूप से मोतिहारी जिले की निवासी है.

पुलिस दो अन्य फरार आरोपियों संतोष कुमार और मनी कुमार की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है. बताया जाता है कि मोतिहारी जिले की मूल निवासी महिला अपने पति के साथ राजस्थान के कोटा में रहती है. देर शाम वो अपनी 4 वर्षीय बच्ची के साथ पटना पहुंची, जहां स्टेशन से बाहर निकलते ही नशाखुरानों के चंगुल में फंस गई. ऑटो सवार नशाखुरानी गिरोह के सदस्य उसे ऑटो में बिठा कर एक सुनसान जगह ले गए. नशाखुरान महिला को गौरीचक थाना क्षेत्र के सुडीहा के समीप एक सुनसान गोदाम ले गए और उससे 20 हजार नगद, मोबाइल और अन्य सामान छीन लिया.

पैसे और सामान तो अपराधियों ने छीने ही साथ ही साथ उसके साथ गैंगरेप भी किया. सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद दुष्कर्मियों ने महिला और उसकी बच्ची को एक बाइक पर बिठाया और उसे फतुहा फोरलेन ओवर ब्रिज के पास छोड़ दिया. अहले सुबह पुलिस ने बदहवास स्थिति में महिला को बरामद किया जिसके बाद थाने पहुंचकर पीड़ित महिला ने पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया. शुरू में पुलिस सामूहिक दुष्कर्म की घटना को सिरे से नकारती रही.

Share This Article