सिटी पोस्ट लाईव : अटल बिहारी वाजपेयी पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य में हुई गड़बड़ी के कारण एम्स में भर्ती हैं. लेकिन अब पूर्व प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य सुधार हो रहा है और जल्द वह एम्स से डिस्चार्ज भी कर दिए जायेंगे. एम्स के मीडिया और प्रोटोकॉल डिवीजन की चेयरपर्सन आरती विज ने एक बयान में कहा, “वाजपेयी की हालत स्थिर है. उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार देखा जा रहा है. चिकित्सकों का एक दल उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा है.”
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को यूरिन और चेस्ट में तकलीफ होने के बाद सोमवार को एम्स में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद चिकित्सकों के एक दल द्वारा उनकी जांच की गई थी और उनकी किडनी को सपोर्ट देने के लिए उन्हें इंजेक्शन के जरिए एंटीबायोटिक्स और स्लो डायलिसिस पर रखा गया था. फिलहाल वाजपेयी एम्स के कार्डियक और वैस्क्युलर सर्जरी विभाग के आईसीयू में भर्ती हैं. आपको बता दें कि एम्स में भर्ती होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई अन्य लोग उनका हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे. वहीँ स्वास्थ कारणों से वह पिछले एक दशक से ज्यादा समय से सक्रिय राजनीति से दूर हैं.
यह भी पढ़ें – पूरे देश में मन रहा ईद आज, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बधाई