पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान हुई 50 राउंड फायरिंग, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मुंगेर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, राज्य में जल्द ही पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिले की हर एक गतिविधियों पर नजर राखी जा रही है. इस बीच मुंगेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. वहीं, इस दौरान दोनों की तरफ से करीब 50 राउंड गोलियां भी चली. खबर की माने तो, इस मुठभेड़ में नक्सली परवेश दा की टीम का हाथ बताया जा रहा है.

हालांकि, इस मुठभेड़ में किसी के भी हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है. इस मुठभेड़ की पुष्टि एसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के द्वारा की गयी है. बता दें कि, पंचायत चुनाव को लेकर ही प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इस बीच मुंगेर पुलिस को खबर मिली कि, पंचायत चुनाव में अपना प्रभाव दिखाने के लिए नक्सलियों का जत्था सखौल के पास जंगली पहाड़ी पर जुटा हुआ है. वहीं, नक्सलियों की संख्या भी काफी ज्यादा थी.

इस सूचना पर ही एसटीएफ और जिला पुलिस की कंबाइंड टीम को इसका सत्यापन करने के लिए भेजा गया. वे जैसे ही मौके पर पहुंचे तभी नक्सलियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार थी. एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम ने भी फायर खोल दिया. इस दौरान पुलिस ने भी 15-20 राउंड गोलियां चलाई. वहीं, काफी अंधेरा होने की वजह से नक्सली फरार हो गए. इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया है. वहीं, पूरे इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.

Share This Article