सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक खबर सामने आ रही है जहां, सातवीं के छात्र को परीक्षा में अच्छे नंबर नहीं मिले. इसकी वजह से उसे घर में डांट पड़ी तो छात्र ने बूढ़ी गंडक में जाकर छलांग लगा ली. खबर की माने तो, छात्र की पहचान अहियापुर थाना के जिया लाल चौक निवासी आयुष के रूप में हुई है. हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद छात्र को बचा लिया गया है.
वहीं, छात्र के इस कदम से उसके परिजन काफी परेशान हैं और फिलहाल सदमे में हैं. यह घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के अखाड़ा घाट पुल की है. वहीं, इस मामले के बारे में सिकंदरपुर ओपी के अध्यक्ष हरेंद्र कुमार बताया गया कि, एक छात्र साइकिल से आया और पुल पर साइकिल छोड़कर अपने कॉपी और किताब भरे बैग को लेकर नदी में छलांग लगा दी. इस दौरान कई महिलाएं नदी के किनारे ही थी.
वहीं, छात्र को इस दौरान नदी किनारे कपड़े धो रही महिलाओं ने देखा तो शोर मचाने लगी. किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से छात्र को बचाया गया. इस घटना की सूचना छात्र के परिजन को मिली तो वे भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पता चला कि, छात्र को सातवीं में रिजल्ट अच्छे नहीं आये थे, जिसकी वजह से उसने यह जानलेवा कदम उठाया. आयुष के पिता भी एक टीचर हैं. वहीं. बच्चे का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया है.