चार दिनों से गायब युवक का मिला शव, आक्रोशितों ने सड़क जाम कर जबरदस्त हंगामा किया

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों में अपराधियों का तांडव जारी है. इसी क्रम में शेखपुरा से खबर सामने आ रही है जहां, के बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तोयपर गांव से चार दिन पूर्व गायब युवक गोपाल कुमार की हत्या के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बरबीघा के श्री कृष्ण चौक को जाम कर दिया गया. सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक सह बरबीघा थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर उग्र ग्रामीणों को समझाने में जुट गई. वहीं थोड़ी देर बाद बीडीओ भरत कुमार सिंह व एसडीपीओ कल्याण आनंद भी मौके पर पहुंच गए.

स्थानीय ग्रामीण हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग के साथ पुलिस अधीक्षक को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर डटे थे. जिसके बाद वहां मौजूद पदाधिकारियों के द्वारा मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद एवं अपराधियों की अविलंब गिरफ़्तारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का गुस्सा ठंडा हुआ. मौके पर मौजूद एसडीपीओ कल्याण आनंद ने बताया कि इस हत्याकांड के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य अभियुक्तों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताते चलें कि, तोयपर गांव निवासी भरत सिंह का 30 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार बिगत 16 सितंबर से लापता था. आज सुबह किसी ग्रामीण ने नालन्दा जिले के बिहारशरीफ सदर अस्पताल में लावारिश लाश की वारयल तस्वीर देखी तो परिजनों को इसकी सूचना दी.

परिजनों के द्वारा लाश की शिनाख्त के बाद लाश पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने लाश परिजनों को सौंप दिया. लाश के गांव पहुँचते ही परिजन चीत्कार करने लगे. वहीं उग्र ग्रामीणों ने गुस्से में एनएच 82 को जाम कर दिया. इस संबन्ध में परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृत युवक को 16 सितंबर को कुछ युवक गांव से बुलाकर बाइक से अपने साथ ले गए थे. अगले दिन 17 सितंबर को नालंदा पुलिस को उसकी लाश मिली. परिजनों को इस बात की जानकारी सोमवार की सुबह किसी ने मोबाइल के माध्यम से दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक का हत्यारों के साथ रुपयों के लेन-देन भी था. इसी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया.

शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट

 

Share This Article