सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखण्ड सरकार में वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव 22 सितंबर को उपराजधानी दुमका में सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता और मुख्य अतिथि डा.रामेश्वर उराँव होंगे।
वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कल 21 सितंबर को बरियातू स्थित अपने आवास रांची से सड़क मार्ग से होते हुए दुमका के लिए रवाना होंगे। डॉ रामेश्वर उरांव 21 सितंबर को रात्रि विश्राम दुमका परिसदन में करेंगे और 22 तारीख को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आयोजित सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत धोती और साड़ी का वितरण करेंगे। इस मौके पर लाभुकों के बीच अन्य परिसंपत्तियों का भी वितरण किया जाएगा।
सोना सोबरन धोती साड़ी योजना पूर्ववर्ती हेमंत सोरेन सरकार के समय ही शुरू की गई थी ,लेकिन रघुवर दास सरकार में इस योजना को बंद कर दिया गया । अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठित गठबंधन सरकार राज्य के सभी गरीबों का तन को ढकने के लिए 10रुपये में साड़ी, धोती अथवा लूंगी देने की योजना को गति देने का निर्णय लिया है।योजना के तहत जन वितरण प्रणाली की दुकानों से गरीबों को इस योजना का लाभ मिल पाएगा। सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत 10रुपये में जो साड़ी और धोती अथवा लूंगी दिया जाएगा उसकी कीमत रांची के अपर बाजार में अवस्थित थोक वस्त्र विक्रेता की दुकानों में 400 से साढे चार सौ रुपये में है।
राज्य सरकार हर गरीबों और जरूरतमंद लोगों को अनाज के साथ ही तन ढकने के लिए वस्त्र उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है ।इसी के तहत साड़ी धोती योजना के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में गरीबों को लाभ मिलना शुरू हो गया है। उक्त आशय की जानकारी कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे ने दी है।