सरयू राय ने पीड़ित परिजनां को हरसंभव सहयोग का दिलाया भरोसा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर: उलीडीह टैंक रोड निवासी आदर्श कुमार शर्मा का आकस्मिक निधन  कलिंगानगर स्थित टाटा स्टील प्लांट के हॉस्टल परिसर में वज्रपात के कारण हो गया था। आदर्श की बहाली टाटा अपरेंटिस के सौजन्य से 2018 में हुई,मई में स्थायी नौकरी का आश्वासन था कोरोना महामारी में विलंब के कारण अब तक स्थायी रूप से कार्यरत नही हो पाया था। परिवार की स्थिति दयनीय है, किराए के घर मे किसी तरह दो वक्त की रोटी जुटा पाने वाले पिता पर अकेले बेटे के चले जाने से पहाड़ टूट पड़ा है। टाटा कम्पनी की ओर से शाम तक कोई उचित सहायता का लिखित आश्वासन नही मिला जिस कारण परिजनों से शव लेने से इनकार कर दिया। शव टाटा मेन हॉस्पिटल के शीतगृह में रखा गया है।

 

परिजनों की माँग है कि माँ-बाप को जीवन पर्यंत स्थायी नौकरी का तनख्वाह मुहैया कराए और जीवनपर्यंत मेडिकल की सुविधा उपलब्ध हो। परिवार को टाटा के तरफ से आवास मुहैया हो। टाटा कंपनी के शीर्ष पदाधिकारियों तक बात पहुँचा दी गयी है और परिवार आस में समय बीता रहा है। भाजमो  उलीडीह भाजमो उलीडीह महामंत्री प्रेम सक्सेना ने विधायक  सरयू राय को घटना की विस्तृत जानकारी दी जिसके पश्चात विधायक सरयू राय उनके आवास पहुंचे और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया और उनके पिता मनोज शर्मा को आश्वस्त किया की उनके द्वारा हर संभव सहयोग किया जाएगा । इस दौरान भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, कुलविंदर सिंह पन्नु, धरमेंद्र प्रसाद, राजेश कुमार झा , इंदु शेखर सिंह, गणेश शर्मा, राहुल प्रसाद, संतोष भगत, राजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे ।

Share This Article