रूपा तिर्की के परिजनों को बंधु दिलवा रहे थे पेट्रोल पंप !

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: साहिबगंज की महिला पुलिस अधिकारी रूपा तिर्की की मौत की जांच कर रही सीबीआई के हाथ एक ऑडियो हाथ लगा है, जिसमें मांडर के विधायक सह प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की रूपा तिर्की के परिवार वालों को प्रलोभन देते सुने गए है। इस आडियो के मिलने से रूपा तिर्की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है।बताया जा रहा है कि विधायक बंधु तिर्की ने कई तरह का लाभ दिलाने का प्रलोभन रूपा तिर्की के परिजनों को दिया। इनमें पेट्रोल पंप सहित अन्य मामले शामिल है। सीबीआई को जो वीडियो मिला है वह 27 मिनट 23 सेकंड का बताया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधायक बंधु तिर्की ने कई तरह का लाभ दिलाने का प्रलोभन भी रूपा तिर्की के परिजनों को दिया था। हाईकोर्ट के आदेश पर साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत मामले की जांच सीबीआई कर रही है। साहिबगंज में मामले की जांच करने के बाद अब सीबीआई की टीम रांची में कैंप कर रही है।

 

टीम ने पिछले दिन रातू थाना क्षेत्र स्थित रूपा तिर्की के परिवार वालों से पूछताछ की थी। सीबीआई ने रूपा के पिता देवानंद उरांव, बहन उर्मिला उरांव समेत अन्य परिजनों का बयान ले चुकी है। इस मामले की जांच के दौरान सीबीआई को कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की का ऑडियो मिला है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधायक बंधु तिर्की 10 जून को रूपा तिर्की के परिजनों से मिलने उनके घर गए थे। इस दौरान बंधु तिर्की रूपा के परिजनों को न्यायिक जांच से संतुष्ट होने के लिए मना रहे थे। जिसमें सम्मानजनक राशि, नौकरी और पेट्रोल पंप दिलाने की बात कर रहे थे। जानकारी के अनुसार ऑडियो में बंधु तिर्की बोल रहे हैं कि मेरी हार्दिक इच्छा है, इस मामले में न्याय हो, साथ ही सरकार क्षतिपूर्ति भी दे। परिजनों को मुख्यंमंत्री से मिलने के लिये भी सहमत करते सुने गये।

Share This Article