तेजस्वी यादव और मीसा भारती पर कोर्ट ने दिया है FIR का आदेश, JDU का आया बड़ा बयान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: एक तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों अपनी पार्टी को मजबूत करने को लेकर दो दिवसीय दौरे पर है. इस दौरान वे फिलहाल झारखंड में हैं. इस बीच उनकी मुसीबत अब बढ़ गयी है. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मीसा भारती के खिलाफ पैसे लेकर टिकट नहीं देने का आरोप लगा है. साथ ही कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश भी दिया है. इस मामले में केवल तेजस्वी यादव और मीसा भारती ही नहीं बल्कि अन्य नेताओं के भी नाम सामने आये हैं.

इस बीच जदयू ने तेजस्वी यादव और मीसा भारती को अपने निशाने पर ले लिया है और दोनों पर जबरदस्त प्रहार किया है. दरअसल, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने हमला करते हुए कहा है कि यह दोनों का चाल चरित्र है कि मिलकर लड़ते हैं और मिलकर जनता को लूटते हैं. साथ ही कहा कि, तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव के सामान हैं. जो काम लालू यादव करते थे वही काम तेजस्वी यादव भी कर रहे हैं. किसी का जमीन हथियाना, जान से मारने की धमकी देना यही इनका असली चेहरा है.

इस तरह जदयू के जबरदस्त निशाने पर आरजेडी आ गयी है. बता दें कि, पैसे लेकर टिकट नहीं देने का आरोप तेजस्वी यादव समेत जिन छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं उनमें बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश का नाम भी शामिल है.  इन सभी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय किशोर सिंह की अदालत ने दिया है.

Share This Article